नगर थाने में केस दर्ज नवादा कार्यालय. जिले के नगर थाना क्षेत्र में ठगी का एक ताजा मामला सामने आया है. मुस्लिम रोड निवासी उमर अब्दुल्लाह ने नगर थाने में लिखित आवेदन देकर ओडिसा राज्य निवासी मो. आसिफ पर गंभीर आरोप लगाया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि मो. आसिफ ने स्वयं को बैंक से जुड़ा बताते हुए लोन दिलाने का भरोसा दिलाया था. आरोपित ने कहा कि वह बैंक कर्मचारियों से उसके लिए दो लाख रुपये का लोन स्वीकृत करा सकता है. इसी बहाने उसने पहले से 10 हजार रुपये बतौर प्रोसेसिंग व अन्य खर्च के नाम पर वसूले. पीड़ित के अनुसार, तय समय बीत जाने के बाद भी न तो लोन की कोई प्रक्रिया शुरू हुई और न ही रुपये वापस मिले. जब उसने कई बार आसिफ से संपर्क साधा, तो वह टालमटोल करने लगा. इसके बाद पीड़ित ने थककर नगर थाना का दरवाजा खटखटाया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित के खिलाफ ठगी का कांड दर्ज किया है. नगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गयी है. पुलिस टीम यह जांच कर रही है कि आरोपित का किसी बैंक कर्मचारी से वास्तविक संबंध है या वह इसी तरह भोले-भाले लोगों को निशाना बनाता है. इस घटना से क्षेत्र के लोगों में भी चर्चा का माहौल है. स्थानीय लोग कह रहे हैं कि ऐसे मामलों में आम नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए और बिना ठोस प्रमाण के किसी भी व्यक्ति को पैसे नहीं सौंपने चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

