21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ज्ञानोदय विद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन

NAWADA NEWS.शाहपुर चौक स्थित ज्ञानोदय विद्यालय, तिलक नगर में राष्ट्रीय खेल दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मगध यूनिवर्सिटी के पूर्व एचओडी डॉ. जयराम प्रसाद ‌ निदेशक प्रिंस शर्मा ने संयुक्त रूप से की.

प्रतिनिधि, काशीचक शाहपुर चौक स्थित ज्ञानोदय विद्यालय, तिलक नगर में राष्ट्रीय खेल दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मगध यूनिवर्सिटी के पूर्व एचओडी डॉ. जयराम प्रसाद निदेशक प्रिंस शर्मा ने संयुक्त रूप से की. मौके पर मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास होता है. खेल से बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम वर्क जैसे जीवन कौशल सीखने का अवसर मिलता हैं. खेल उनकी रचनात्मकता बढ़ाते हैं और तनाव कम करते हैं. निदेशक प्रिंस शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल बच्चों के लचीलेपन, सहनशक्ति और समन्वय को बढ़ाने में मदद करते हैं, जिससे उनकी शारीरिक फिटनेस में सुधार होता है. मौके पर एरोबिक एक्सरसाइज से आरंभ हुए खेलों में बैलून रेस, वाटर रेस, क्विज आदि का आयोजन किया गया. जिसमें शिक्षक विद्यार्थी दोनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिये. प्रतिभागी छात्रों में रौनक कुमार, हर्ष कुमार, सत्यम कुमार, काजल कुमारी, रोशनी कुमारी एवं अन्य विद्यार्थियों ने भाग लिया. शिक्षकों में खेल प्रशिक्षक मनीष कुमार राज, साईंरूम आरा , धनंजय कुमार, जितेंद्र सिंह, संदीप मिश्रा, आनंद कुमार, संगम कुमारी, निधि दुबे, श्रवण शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel