19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपहृत किशोर की हत्या, फरीदाबाद से पांच अपहर्ता गिरफ्तार

Nawada news. थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहिउद्दीनपुर पंचायत स्थित फतहा गांव निवासी लगभग 14 वर्षीय सूरज कुमार उर्फ सुंदरम का शव पुलिस ने शनिवार की देर रात वारिसलीगंज-बाघीबरडीहा पथ स्थित बालू भंडारण से बरामद किया.

दुस्साहस. वारिसलीगंज-बाघीबरडीहा पथ स्थित बालू भंडारण से शव बरामदवारिसलीगंज के मोहिउद्दीनपुर पंचायत स्थित फतहा गांव का रहनेवाला था मृतक सूरज कुमार उर्फ सुंदरम

गिरफ्तार पांचों अपहर्ता नरहट थाना क्षेत्र के खनवां के रहनेवाले, हरियाणा के फरीदाबाद में करते हैं नौकरी

साइबर ठगी में लेन-देन से जुड़ा हो सकता है मामला, 19 अगस्त को किया गया था अगवा

फोटो- रोते-बिलखते युवक के परिजन.

– मृतक का फाइल फोटो.

प्रतिनिधि, वारिसलीगंज

थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहिउद्दीनपुर पंचायत स्थित फतहा गांव निवासी लगभग 14 वर्षीय सूरज कुमार उर्फ सुंदरम का शव पुलिस ने शनिवार की देर रात वारिसलीगंज-बाघीबरडीहा पथ स्थित बालू भंडारण से बरामद किया. बरामदगी के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहिउद्दीनपुर पंचायत स्थित फतहा गांव निवासी पवन सिंह ने अपने पुत्र सूरज उर्फ सुंदरम के अपहरण की सूचना वारिसलीगंज थाने को दी थी. पवन सिंह के द्वारा विगत 20 अगस्त को दिये गये लिखित आवेदन पर पुलिस ने टीम गठित कर कुल पांच युवकों को शनिवार को गिरफ्तार किया. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद किया और अपहरण के बाद की गयी हत्या का भी खुलासा हुआ. बताया गया कि अपहृत किशोर की हत्या करने वाले पांचों युवकों को दो राज्यों की पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद जिले के पल्ला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. इनमें नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत खनवां गांव निवासी क्रमश: अजय सिंह का पुत्र सूरज कुमार, स्वर्गीय पिंटू सिंह का पुत्र कन्हैया कुमार, अनिल सिंह का पुत्र शिवम कुमार, रंजीत सिंह का पुत्र सुमन कुमार और मंटू सिंह का पुत्र शिवम कुमार शामिल है. बताया जाता है कि पांचों आरोपित फरीदाबाद में ही काम करते हैं और घटना को अंजाम देने के बाद अपने गांव से फरीदाबाद फरार हो गये थे. प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हुआ कि हत्या का कारण साइबर से जुड़ा ठगी का मामला है.

पिता पवन सिंह द्वारा थाने को दिये गये आवेदन में बताया गया था कि 29 दिसंबर 2024 को फतहा गांव से ठगी मामले में साइबर थाना पुलिस ने कुछ युवकों को गिरफ्तार किया था. इनमें उनके नाबालिग पुत्र को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अपुष्ट खबरों के अनुसार यह जानकारी मिली है कि मृतक सूरज पर जिले के नरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत खनवां गांव के सूरज ने कीमती आइफोन उपलब्ध करवाने को लेकर तकरीबन एक लाख 15 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है. रुपये की बरामदगी को लेकर ठगी के शिकार सूरज ठग सूरज की पड़ताल में लग गया. फलत: झांसा देकर अन्य युवकों के साथ फतहा गांव निवासी सूरज को 19 अगस्त 2025 को फतहा गांव के राधा ईंट भट्ठे से पकड़ा. सूरज को पकड़ने में ठगी का शिकार हुए सूरज ने नरहट गांव के ही कन्हैया कुमार का साथ लिया. कन्हैया फतहा गांव के सूरज के रिश्ते में दूर का मौसेरा भाई लगता है. बाद में रुपये बरामदगी नहीं होने से गुस्साये सूरज ने सूरज उर्फ सुंदरम की हत्या कर दी. इधर, मृतक के बड़े भाई शुभम सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि मेरे भाई का साइबर ठगी से दूर-दूर तक रिश्ता नहीं था. जिसने मेरे भाई की हत्या की, उसने सरासर गलत काम किया है. मृतक के भाई ने इस मामले में पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है. अपहरण के बाद की गयी हत्या से फतहा गांव सहित इलाके में सनसनी का माहौल बना है. फिलहाल गिरफ्तार पांचों आरोपितों को पुलिस वारिसलीगंज ला रही है. संभवत: सोमवार तक लाया जा सकता है.

सूरज की हत्या भी की गयी थी फिरौती की मांग

फतहा गांव निवासी सूरज उर्फ सुंदरम की हत्या अपहरण के दिन यानी 19 अगस्त 2025 को ही कर दी गयी थी. बावजूद इसके हत्यारों ने मृतक सूरज के मोबाइल नंबर 7461098962 से पिता पवन सिंह के मोबाइल नंबर पर कभी 30 लाख रुपये तो कभी 20 लाख रुपये की मांग की. भैया जी गैंग बताकर मांग जारी रखी थी. साथ ही बड़े लड़के शुभम के मोबाइल नंबर पर धमकी भरा मैसेज व मारपीट का वीडियो भेजता रहा. मैसेज में कहा गया था कि जो अकाउंट भेजते हैं, उसमें रुपये डाल दो. जबकि हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद पुलिसिया पूछताछ में पता चला कि फिरौती के पूर्व ही सूरज उर्फ सुंदरम की हत्या कर दी गयी थी.

क्या है मामला

फतहा गांव निवासी सूरज 19 अगस्त 2025 को शाम में घर से निकला. जब सूरज देर शाम तक नहीं लौटा, तो परिवार के लोग खोजबीन करने लगे. परंतु सूरज का कहीं अता-पता नहीं चला. फिर 20 अगस्त 2025 की अहले सुबह से ही फिरौती की मांग सूरज के मोबाइल से ही आने लगी. डरे-सहमे सूरज के पिता पवन सिंह ने आनन-फानन में वारिसलीगंज थाने में लिखित आवेदन देकर पुत्र की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी. आवेदन मिलते ही पुलिस अपहृत सूरज की खोज में लग गयी. आखिरकार चौथे दिन शनिवार को फरीदाबाद से अपहर्ताओं को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही.

क्या कहते हैं एसडीपीओ

पकरीबरावां एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि अपहरण कर हत्या मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अपहरण कर हत्या की बात इनलोगों ने स्वीकार किया है. मामला कहीं न कहीं लेन-देन से जुड़ा बताया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel