24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवादा-पावापुरी रेलखंड पर 10 अरब सात करोड़ 58 लाख रुपये होंगे खर्च

रेल मंत्रालय की अनुमति के बाद निर्माण का काम होगा शुरू, तेजी से चल रहा फाइनल सर्वे का काम

नवादा नगर. जिले के किऊल-गया रेल मार्ग से नवादा और पटना के बीच जल्द ही सीधी रेलवे कनेक्टिविटी होने वाली हैं. इससे न केवल इन दोनों शहरों के बीच यात्रा आसान होगी, बल्कि पावापुरी जैसे महत्वपूर्ण जैन तीर्थ स्थल तक पहुंच भी सरल हो जायेगा. रेलवे ने इस नये रेलमार्ग के सर्वे के लिए 82.75 लाख रुपये आवंटित किये हैं और काम की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गयी हैं. वर्तमान में नवादा से बिहारशरीफ या पटना तक कोई सीधी रेललाइन नहीं हैं. यात्रियों को नवादा से तिलैया जंक्शन, राजगीर होते हुए बिहारशरीफ-पटना होते हुए घुमावदार मार्ग से जाना पड़ता हैं. लेकिन, आनेवाले समय में नवादा स्टेशन से सीधे पावापुरी रोड स्टेशन तक नयी रेललाइन बिछाई जायेगी. इससे इस दूरी को कम किया जा सकेगा. नयी रेललाइन की परियोजना और सर्वे पहले 2021 में इस परियोजना का प्रारंभिक सर्वेक्षण (प्राइमरी सर्वे) किया गया था, लेकिन अब रेलवे ने इस प्रोजेक्ट के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे एफएलसी करने की योजना पर काम शुरू किया गया हैं. इस सर्वे के आधार पर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जायेगी. सर्वे को तीन महीने के अंदर पूरा करने का लक्ष्य हैं. डीपीआर बनने के बाद, रेलवे लाइन बिछाने के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी. 36.6 किलोमीटर की नयी रेललाइन प्रस्तावित रेल मार्ग की कुल लंबाई 36.6 किलोमीटर होगी, जो नवादा स्टेशन से शुरू होकर पावापुरी रोड स्टेशन तक जायेगी. इस रेलमार्ग का निर्माण होने पर यात्रा का समय कम होगा और यह मार्ग यात्रियों के लिए सीधा और सुविधाजनक होगा, इससे लोगो को पटना जाने में भी सहूलियत मिलेगी. पहले किये गये सर्वे के अनुसार इस परियोजना पर लगभग 10 अरब सात करोड़ 58 लाख 70 हजार रुपये का खर्च आने का अनुमान हैं. हालांकि नए सर्वे में लागत बढ़ने की उम्मीद हैं. महत्वपूर्ण स्टेशन और ढांचागत सुविधा इस नयी रेलवे लाइन में कुल पांच स्टेशन होंगे. नवादा के बाद समाय जबकि नालंदा जिले में आदमपुर स्टेशन, नानंद स्टेशन बनाये जायेंगे. आदमपुर और समाय क्रॉसिंग स्टेशन होंगे, जबकि मुख्य रेलवे स्टेशनों के रूप में नवादा और पावापुरी रोड कार्य करेंगे. इस मार्ग में दो बड़े पुल, 46 छोटे पुल, 11 रोड अंडरब्रिज और दो तीखे मोड़ होंगे. जैन श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत यह रेल लाइन पावापुरी जैसे जैन तीर्थ स्थल तक पहुंच को सरल बनायेगी, जिसका जैन समुदाय लंबे समय से इंतजार कर रहा हैं. जैन श्रद्धालु वर्षों से पावापुरी तक रेलवे कनेक्टिविटी की मांग कर रहे हैं, और इस नयी रेललाइन के बन जाने से उनका यह सपना पूरा हो सकेगा. क्या कहते हैं पदाधिकारी नवादा से पावापुरी रोड रेलवे स्टेशन तक सर्वे हो चुका है. बहुत जल्द उच्च अधिकारियों के द्वारा फाइनल हो रहा है. नयी रेललाइन के बन जाने से नवादा वासियों को बिहारशरीफ और पटना जाने में सहूलियत मिलेगी. तारकेश्वर चौधरी, सीनियर अभियंता रेलवे नवादा क्या कहते हैं सांसद सर्वे के काम को लेकर वरीय अधिकारियों के साथ बैठक दो दिन पहले की गयी है. सर्वे की रिर्पोट के आधार पर रेल मंत्रालय से मंजूरी ली जायेगी. इसके बाद निर्माण की प्रक्रिया संभव होगी. इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. केनेक्टिवीटी इससे काफी बेहतर होगी. विवेक ठाकुर, सांसद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel