प्रतिनिधि, गोविंदपुर.
सलूजा इंटरनेशनल विद्यालय, गिरिडीह में आयोजित पांच दिवसीय सीबीएसइ क्लस्टर थ्री कबड्डी टूर्नामेंट में बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड की कुल 65 टीमों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में कड़े मुकाबले के बीच इंग्लिश मॉडर्न स्कूल, नवादा की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फर्स्ट रनर-अप का खिताब हासिल किया. टीम का नेतृत्व कोच इंदू कुमारी और कल्पना कुमारी व मैनेजर अलखदेव प्रसाद यादव ने किया. टूर्नामेंट के दौरान गर्ल्स कबड्डी टीम की कप्तान सपना कुमारी और ब्यॉज टीम के कप्तान पीयूष कुमार के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में रविवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, गोविंदपुर में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में विद्यालय की वार्डन बिंदू कुमारी व सभी शिक्षिकाओं ने खिलाड़ियों को बुके और शॉल देकर सम्मानित किया. समारोह के दौरान टीम मैनेजर अलखदेव प्रसाद यादव ने कहा कि यह उपलब्धि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, टीम वर्क का परिणाम है. भविष्य में भी हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल और जिले का नाम रोशन करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

