परिवार नियोजन दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारे के लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में सार्थक पहलप्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारे के लक्ष्यों को प्राप्त करने के उद्देश्य से जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में परिवार नियोजन दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न संस्थानों में परिवार नियोजन के महत्व को रेखांकित करते हुए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिले के सभी स्वास्थ्यकर्मियों व प्रभारियों ने लाभार्थियों को स्थायी एवं अस्थायी परिवार नियोजन साधनों की जानकारी दी तथा छोटे परिवार, सुखी परिवार के संदेश को व्यापक स्तर पर प्रसारित किया. कार्यक्रम के दौरान परामर्श सत्र, वितरण सामग्री एवं काउंसलिंग सेवाएं उपलब्ध करायी गयीं. आयोजित कार्यक्रम में पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की टीम ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया, जिससे जागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाया जा सका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है