20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बस से करोड़ों का लॉटरी टिकट बरामद

सद्भावना चौक पर बस की जांच में पुलिस को मिली सफलता

सद्भावना चौक पर बस की जांच में पुलिस को मिली सफलता

नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बस कर्मी भी रह गये हैरान

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

नगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सद्भावना चौक पर खड़ी एक यात्री बस की तलाशी के दौरान करोड़ों रुपये की लॉटरी बरामद की है. यह लॉटरी सिक्किम और नागालैंड राज्य की बतायी जा रही है, जिसे बोरों में बंद कर चुपके से हजारीबाग भेजा जा रहा था. पुलिस को जैसे ही संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली, तो नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव ने वरीय अधिकारियों को सूचना दी. निर्देश मिलने के बाद पुलिस टीम ने बस को चारों ओर से घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया. तलाशी के दौरान बस की डिक्की में रहे 23 कार्टन को खोला गया, तो पुलिस कर्मी भी हैरान रह गये. इनमें लाखों की संख्या में लॉटरी टिकट बंद थे, जिनकी अनुमानित कीमत करोड़ों में बतायी जा रही है. बस कर्मियों ने बताया कि बिहारशरीफ बस स्टैंड से एक अनजान व्यक्ति ने बोरों में किताब होने की बात कह हजारीबाग भेजने का अनुरोध किया था. उनका दावा है कि उन्हें यह अंदेशा तक नहीं था कि इन बोरों में किताब की जगह अवैध लॉटरी टिकट छिपाकर भेजे जा रहे हैं.

क्या कहते हैं थानेदार

थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है. मौके से 23 कार्टन लॉटरी टिकट बरामद हुआ. प्रारंभिक जांच के मुताबिक यह मामला संगठित लॉटरी माफिया गिरोह से जुड़ा हो सकता है. पुलिस ने फिलहाल लॉटरी टिकट को जब्त कर बस को आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया है. साथ ही प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

दीपक कुमार राव, प्रभारी थानाध्यक्ष, नगर थाना B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel