गोविंदपुर में पिकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त 10 लाख की विदेशी शराब जब्त, चालक और उपचालक गिरफ्तार आसनसोल से पटना के बाइपास ले जायी जा रही थी शराब प्रतिनिधि, गोविंदपुर. स्थानीय थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है. इस दौरान पिकअप वैन पर सवार चालक व उपचालक को गिरफ्तार कर लिया गया. जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बतायी जा रही है. प्रभारी थाना प्रभारी प्रीति कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड की ओर से एक पिकअप वैन (संख्या-WB 37E 4355) में भरकर विदेशी शराब बिहार की तरफ लाया जा रहा है. सूचना मिलते ही थाना गेट के समीप पुलिस की टीम ने जाल बिछा दिया. साथ में पीएसआइ गुलशन कुमार एवं एसआइ अखिलेश सिंह तैनात थे. रात करीब साढ़े 10 बजे वाहन जैसे ही थाना गेट के समीप पहुंचा, तो पुलिस ने उसे रोक लिया और कड़ी तलाशी ली. तलाशी के क्रम में गाड़ी में प्लास्टिक में भरे करैला और उसके नीचे छिपाकर रखी गयी शराब के कार्टून मिले. मौके पर ही चालक व उपचालक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया. दोनों की पहचान पश्चिम बंगाल के आसनसोल स्थित हीरापुर थाना क्षेत्र निवासी चांद मल के 25 वर्षीय पुत्र विक्की मल (चालक) तथा बालेश्वर सिंह के 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार (उपचालक) के रूप में हुई है. प्रीति कुमारी ने बताया कि वाहन से कुल लगभग 757 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया है. इसमें आरएस ब्रांड 375 एमएल की 1080 बोतल तथा ऑफिसर चॉव्इस 750 एमएल की 470 बोतल शामिल है. बताया जाता है कि जब्त शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गयी है. इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. गिरफ्तार चालक ने बताया कि आसनसोल में शराब को लोड किया गया था. उसको पटना के बाइपास ले जा रहा था. वहां से किसी को डिलीवरी देनी थी़ इसके एवज में मुझे 10 हजार रुपये दिये गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

