40.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो रहा केएलएस कॉलेज

Nawada news. जिले के प्रसिद्ध कन्हाई लाल साहू महाविद्यालय की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. यूजीसी से नैक ग्रेडेशन के लिए लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी बदलाव किया जा रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

यूजीसी से नैक ग्रेडेशन को लेकर लगातार हो रहा है काम, जल्द शुरू होगी बीसीए की पढ़ाई फोटो कैप्शन – कॉलेज में बनाया गया नया सेमिनार हॉल. – कॉलेज परिसर.

– कॉलेज का गेट.

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय जिला के प्रसिद्ध कन्हाई लाल साहू महाविद्यालय की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. यूजीसी से नैक ग्रेडेशन के लिए लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी बदलाव किया जा रहा है. कॉलेज के साइंस से लेकर अन्य फैकल्टी को बेहतर बनाया गया है. सभी विभागों को अपडेट करते हुए वहां की सुविधाओं में सुधार किया गया है. कॉलेज प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार नैक ग्रेडेशन को लेकर कॉलेज के द्वारा जरूरी कागजी कार्रवाई की जा रही है. जिसे जल्द ही सुखद परिणाम मिलने की संभावना है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ शैलज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कॉलेज में जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के साथ ही इसके एकेडमिक व्यवस्था में भी बेहतरी को लेकर काम किया जा रहा है. कई नए निर्माण को पूरा कर लिया गया है जबकि कई काम अभी पूरा किया जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कॉलेज कैंपस की गतिविधि भी बढ़ेगी जिसमें कई सेमिनार और संगोष्ठी आदि भी किये जायेंगे. विद्यार्थियों की एक्टिविटी को बढ़ाते हुए उनके लिए कई कार्यक्रमों को भी शुरू किया जा रहा है.इन्

फ्रास्ट्रक्चर को किया जा रहा है बेहतर

केएलएस कॉलेज में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर काम किया जा रहा है. कॉलेज प्रबंधन के द्वारा बताया गया कि नए निर्माण और विभागों को अपग्रेड करने से वहां की व्यवस्थाओं में सुधार हो रहा है. सेमिनार कॉन्फ्रेंस हॉल को अपग्रेड किया गया है. कॉमर्स फैकल्टी में मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर का रूप दिया गया है, लाइब्रेरी का ऑटोनॉमस काफी बेहतर हुआ है. यहां पर पर्याप्त किताबों के अलावा वाई-फाई और अन्य सुविधाएं हैं जिससे कि लोग ऑनलाइन भी किताबें पढ़ सकेंगे. संभव है कि आगामी 15 अप्रैल को इस नए लाइब्रेरी की शुरुआत भी की जायेगी. इसके अलावा विज्ञान में केमिस्ट्री और फिजिक्स के लैब को काफी आधुनिक बनाया गया है और रिसर्च लैब के रूप में इसे डेवलप किया गया है. मॉक स्टूडियो बनाया गया है जहां स्वयं प्रोग्रामिंग के माध्यम से विद्यार्थी अपनी समझ को बढ़ा सकेंगे इसके अलावा आइक्यूएसी रूम बनाया गया है.

सोलर एनर्जी का किया जा रहा है इस्तेमाल

आईसीआईसीआई फाउंडेशन के द्वारा कॉलेज में सोलर लाइट की सुविधा बनाई गयी है. साइंस और एडमिनिस्ट्रेटिव भवन में यह सुविधा बनी है. यहां की पूरी बिजली अब सोलर पैनल के माध्यम से उपलब्ध हो रही है. पर्यावरण संरक्षण को लेकर रेन वाटर हार्वेस्टिंग भी विज्ञान भवन में लगाया गया है जिससे कि वहां पर बारिश के बाद उसके पानी को संरक्षित किया जा सके.

जल्द शुरू होगी बीसीए की पढ़ाई

कॉलेज में बीसीए की पढ़ाई शुरू करने को लेकर सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गयी है. बीसीए की पढ़ाई शुरू करने को लेकर एआईसीटी के पास अप्रूव होने के लिए आवेदन गया हुआ है. जल्द ही संभावना है कि यहां पर बीसीए की पढ़ाई शुरू हो जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel