पुलिस केंद्र में पुलिस सभा का आयोजन अनुशासन, तत्परता और जनसेवा पर जोर प्रतिनिधि, नवादा सदर. शुक्रवार को पुलिस केंद्र नवादा में पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान की अध्यक्षता में पुलिस सभा हुई. इस दौरान जिले के पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संबोधित करते हुए एसपी ने पुलिस कार्यों के सुचारू, प्रभावी व पारदर्शी संचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कानून-व्यवस्था संधारण के साथ-साथ आम जनता के प्रति संवेदनशीलता, त्वरित कार्रवाई और पेशेवर आचरण पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन व टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया. एसपी अभिनव धीमान ने लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन, नियमित गश्ती, अपराध नियंत्रण, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी एवं थाना स्तर पर जनसुनवाई को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिये. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ड्यूटी में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पुलिस सभा के दौरान साफ-सफाई, रिकॉर्ड संधारण, समय पर रिपोर्टिंग तथा वर्दी में शालीन व्यवहार पर भी विशेष जोर दिया गया. एसपी ने कहा कि पुलिस की छवि सीधे आम जनता से जुड़ी होती है, इसलिए हर पुलिसकर्मी का आचरण भरोसेमंद और मर्यादित होना चाहिए. सभा के अंत में पुलिस अधीक्षक ने बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों की सराहना करते हुए उन्हें इसी प्रकार ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

