11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला की हत्या में तीन आरोपित गिरफ्तार

महिला की हत्या में तीन आरोपित गिरफ्तार

रजौली के सती स्थान में अंधविश्वास के कारण हुई थी मारपीट प्रतिनिधि, रजौली. रजौली थाना क्षेत्र के सती स्थान मुहल्ले में गुरुवार को अंधविश्वास के चलते उपजे विवाद में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान सती स्थान निवासी महेंद्र चौधरी, मुकेश चौधरी और मुन्ना चौधरी के रूप में हुई है, जिन्हें शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है. इस घटना के संबंध में बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से नरेश चौधरी और महेंद्र चौधरी के परिवार की ओर से मृतका किरण देवी और उनकी भाभी पर भूत-पिशाच करने का आरोप लगाकर प्रताड़ित किया जा रहा था. गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे विवाद इतना बढ़ा कि आरोपितों ने ईंट व लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें सुधीर चौधरी की 35 वर्षीय पत्नी किरण देवी की मौत हो गयी, जबकि बीच-बचाव करने आये सुधीर चौधरी और ललिता देवी समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना को लेकर मृतका के पति सुधीर चौधरी ने रजौली थाने में कांड संख्या 6/26 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, दूसरी ओर विपक्ष की ओर से शुक्रवार को दबाव बनाने के उद्देश्य से एक युवती की मौत होने की अफवाह भी फैलाई गयी, जिसे पुलिस ने निराधार बताया है. इस हिंसक वारदात के बाद मृतका अपने पीछे दो बेटे और दो बेटियों समेत चार मासूम बच्चों को छोड़ गयी है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है और फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर कानूनी प्रक्रिया में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel