नरहट. बाजितपुर गांव से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी बूढ़ी मां शैला देवी (61) की ईंट से सिर पर वार कर हत्या कर दी. जिस मां ने नौ महीने अपनी कोख में रखकर इस धरा पर सुंदर जीवन देकर पाल-पोष कर बड़ा किया, आज वही बेटे ने संपत्ति बंटवारे के लिए मां को मार डाला. घटना विगत मंगलवार की शाम की बतायी जा रही है. शैला देवी के पति रूपलाल यादव के अनुसार, तीन बेटे हैं, जो बाहर में मजदूरी करते हैं. मंझला बेटा कमलेश यादव और उसकी पत्नी सीमा देवी बाहर से घर आकर रहने लगे और हिस्सा के लिए बराबर झगड़ा लड़ाई मारपीट करते रहते थे. मंगलवार को कमलेश यादव और उसकी पत्नी मेरी पत्नी के साथ हिस्सा बंटवारे को लेकर गाली-गलौज और मारपीट करने लगे. गोइठा ठोक रही शैली देवी की ईंट से सिर पर मार देने के कारण मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार, मौत के बाद पुत्र और उसकी पत्नी मिलकर शव को नदी में जलाने के लिए लेकर चले गये. लेकिन, सूचना के बाद पहुंची पुलिस के डर से आरोपित शव को छोड़ कर भाग गये. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा दिया गया. मृतका के पति के बयान पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है