प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
कन्हाई लाल साहू कॉलेज में एनएसएस की ओर से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दहेज प्रथा विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता प्राचार्य डॉ शैलेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में कराया गया. एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश रत्नेश ने बताया कि विद्यार्थियों में भाषण कला और अन्य प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए इस प्रकार के आयोजन कराये जाते हैं. गुरुवार को आयोजित प्रतियोगिता में कुल 31 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कॉलेज के प्राध्यापक डॉ पदम प्रबोध, डॉ मुकेश कुमार, डॉ अशोक कुमार गुप्ता, डॉ अरविंद कुमार सिंह ने प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अदा की. कॉलेज के विद्यार्थी राजनीतिक शास्त्र की खुशी कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. जबकि रसायन शास्त्र की वर्षा कुमारी को द्वितीय व पॉलिटिकल साइंस के अंशुमन अनुराग को तीसरा पुरस्कार मिला. अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देने की घोषणा की गयी. आयोजन में कॉलेज के डॉ शिवचंद्र कुमार के साथ सभी प्राध्यापक, कर्मी व अन्य सक्रिय रूप से मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

