कौआकोल. थाना क्षेत्र के सोखोदेवरा गांव में होली के दौरान मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी के बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर कौआकोल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई की. इस बीच दोनों पक्ष की ओर से रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान में एक पुलिस कर्मी चोटिल हो गये. इसके बाद सूचना पाकर नवादा डीएम रवि प्रकाश व एसपी अभिनव धीमान घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. वहीं, दोनों पक्ष के 10 लोगों को हिरासत में लिया गया. फिलहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. लेकिन पूरी तरह प्रशासनिक पकड़ व नियंत्रण में है. गांव में काफी संख्सा में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. किसी भी स्थिति से निबटने के लिए पुलिस अलर्ट है. पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि 15 मार्च को प्रशासन की मौजूदगी में दो पक्षों में रोड़ेबाजी हुई. इसमें एक पुलिस पदाधिकारी पीटीसी रंजीत रंजन आंशिक रूप से घायल हो गये. इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों से 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में होली के एक दिन पहले शुक्रवार को भी सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर विवाद हुआ था. परंतु प्रशासन की ओर उसे सुलझा लिया गया था. इसके बाद पुनः शनिवार की शाम को विवाद उत्पन्न हो गया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पर्व के अवसर पर अशांति फैलाने वालों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसके बाद समाजिक सौहार्द बनाये रखने केलिए रविवार को कौआकोल थाना परिसर में दोनों पक्षों के गणमान्य लोगों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी है. इस घटना की पुर्नावृति नहीं हो इसके लिए, कौआकोल बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार, सीओ मनीष कुमार, थानाध्यक्ष दीपक कुमार, अपर थानाध्यक्ष सरोज कुमार, एएसआइ अर्जुन राम सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटना पर पूरी तरह नजर रखे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

