नवादा कार्यालय.
जिले के पासपोर्ट कार्यालय में प्रतिदिन सेवा उपलब्ध करायी जा रही है. पासपोर्ट अधिकारी लालजीत कुमार ने बताया कि जुलाई में 705 और अगस्त में 617 पासपोर्ट को प्रोसेस किया गया. उन्होंने बताया कि प्रत्येक महीने पासपोर्ट बनवाने वाले लोगों में इजाफा हो रहा है. जिले के लोगों कोपोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट बनवाने की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. अधिकारी ने बताया कि भारत में सामान्य पासपोर्ट के लिए आवेदन जमा करने से लेकर दस्तावेजों के सत्यापन और जारी होने तक की प्रक्रिया में लगभग 30 से 45 दिन लग सकते हैं. यह समय-सीमा पुलिस सत्यापन और अन्य विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

