समेकित बाल विकास सेवा योजनाओं की हुई समीक्षात्मक बैठक
सूखा राशन वितरण की प्रगति पिछले माह की तुलना में धीमी पायी गयी
अतिक्रमित भवनों को चिह्नित कर जल्द अतिक्रमण मुक्त कराने का मिला निर्देश.
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
बाल विकास सेवा (आइसीडीएस) अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गयी. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली, पोषण ट्रैकर की स्थिति, मातृत्व वंदना योजना, सूखा राशन वितरण समेत अन्य अहम बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गयी. डीएम ने निर्देश दिया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, भवन जैसी मूलभूत सुविधाएं शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाएं. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों और महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण सेवा स्थल है, इसलिए इन केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं की कमी किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी. पोषण ट्रैकर के माध्यम से सूखा राशन वितरण की प्रगति पिछले माह की तुलना में धीमी पायी गयी, जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने सभी सीडीपीओ व संबंधित पदाधिकारियों को मिशन मोड में कार्य करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया. उन्होंने पोषण ट्रैकर ऐप के नियमित उपयोग और लाभुकों की सही स्थिति दर्ज करने पर भी जोर दिया. बैठक में जानकारी दी गयी कि कई आंगनबाड़ी केंद्र अतिक्रमण की समस्या से जूझ रहे हैं. इस पर डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अतिक्रमित भवनों को चिह्नित कर जल्द अतिक्रमण मुक्त कराया जाए.
वहीं, जो केंद्र जर्जर स्थिति में हैं या जिनकी छतें क्षतिग्रस्त हैं, उनके निरीक्षण व फोटोग्राफी कर प्रखंड स्तर से प्रतिवेदन देने को कहा गया, ताकि जीर्णोद्धार की कार्रवाई की जा सके. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में रोह प्रखंड की प्रगति सबसे कमजोर पायी गयी, जिस पर त्वरित सुधार का निर्देश दिया गया. साथ ही चौथे क्वार्टर का चावल उठाव अब तक नहीं हो पाने की जानकारी पर डीएम ने डीएमएसएफसी को पत्राचार कर जल्द उठाव सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. डीएम ने अधिकारियों को नियमित फील्ड विजिट करने व वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट जिलास्तर पर प्रस्तुत करने का सख्त निर्देश दिया. बैठक में आइसीडीएस डीपीओ निरूपमा शंकर, सभी सीडीपीओ, महिला एवं बाल विकास निगम के कर्मी व संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है