गोविंदपुर. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के आयोजकत्व में राज्य स्तरीय बिहार दिवस समारोह 2025 के निमित्त जिलास्तर पर गणित ओलिंपियाड, क्विज कांटेस्ट और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी. यह प्रतियोगिता जिला शिक्षा अधिकारी नवादा की ओर से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान( डाइट) नवादा में किया गया. इसमें गोविंदपुर प्रखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए मध्य विद्यालय गोविंदपुर की आठवीं कक्षा की छात्रा प्राची कुमारी ने गणित ओलिंपियाड में प्रथम स्थान प्राप्त किया. चित्रकला में अनुष्का कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. प्रश्नोत्तरी में सिमरन कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इन छात्राओं को सम्मानित किया गया. ये सभी चयनित प्रतिभागी 22 मार्च 2025 को बिहार दिवस के अवसर पर पटना में होने वाले राज्यस्तरीय राजकीय समारोह में शामिल होंगी. वहीं, विद्यालय के प्रधानाध्यापक डाॅ रवि शंकर कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों के द्वारा अथक परिश्रम करने पर यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है, आगे भी इसी प्रकार छात्र परिश्रम करते रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है