प्रतिनिधि, गोविंदपुर
प्रखंड क्षेत्र के खैरा खुर्द गांव में बुधवार को धूमधाम से विघ्न विनायक भगवान गणेश की पूजा की गयी. इस दौरान खैरा खुर्द गांव स्थित ब्राह्मण टोला में शनिवार को गणेश की पूजा अर्चना भक्तिभाव से हुई. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने वीर बजरंग बली चौक पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी. इस अवसर पर वीर बजरंगबली युवा क्लब ने भक्तिभाव से पूजा अर्चना की. अध्यक्ष देवराज पांडेय, सचिव राजीव सिंह, उपाध्यक्ष ऋषि पांडेय ने बताया कि विगत पांच वर्षों से विघ्न विनायक की पूजा होते आ रही है, सीताराम पांडेय, संकेश पांडेय व धनंजय पांडेय ने बताया कि बाबा गणेश की भक्ति भाव से आराधना करने से मनोकामना पूर्ण होती है. गांव में सुख, शांति व समृद्धि आती है. ब्राह्मण बिट्टू पांडेय व मिंटू पांडेय ने बताया कि पुराणों के अनुसार इसी दिन भगवान श्री गणेश जी का जन्म हुआ था. मौके पर रौशन कुमार, चुन्नू कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

