नवादा कार्यालय. केबीसी की लॉटरी दिलाने के नाम पर ठगी करते दो साइबर अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा. साइबर पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से ठगी की विभिन्न दस्तावेज की साथ तीन एंड्रॉयड मोबाइल जब्त किया है. साइबर पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतिबिंब पोर्टल के आधार पर एसपी के निर्देश पर एसआइ रविरंजन कुमार की नेतृत्व में एक एसआइटी टीम गठित के काशीचक थाना क्षेत्र के भैरो बिगहा गांव के एक ठिकाने पर छापेमारी की. गठित टीम ने ठगी करते दो साइबर अपराधियों को धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान काशीचक थाना क्षेत्र के भैरो बिगहा गांव निवासी ब्रह्मदेव चौधरी के बेटे कुंदन कुमार व अशोक चौधरी के बेटे पंकज कुमार के रूप में हुई है. साइबर पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार साइबर अपराधी ने बताया है कि केबीसी लॉटरी की नाम पर भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसता था. विश्वास में आ जाने पर लॉटरी की प्रोसेसिंग चार्ज व जीएसटी सहित विभिन्न सर्विस चार्ज की नाम पर रुपये की ठगी की जाती थी. खाते में रुपये आते ही तुरंत निकलवा लेते थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी से जब्त एंड्रॉयड मोबाइल व विभिन्न साक्ष्य की आधार पर साइबर थाने में 32/25 की तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. गौरतलब है कि वारिसलीगंज, काशीचक सहित नालंदा व शेखपुरा जिले की सीमावर्ती जिले में साइबर अपराधियों का गढ़ माना जाता है. इन साइबर अपराधियों ने विभिन्न एजेंसी सहित अन्य लाभ देने के नाम पर भोले-भाले लोगों को विश्वास में लेते हैं. प्रलोभन के चक्कर में फंसते ही ठगी की शिकार बन जाते है. इसलिए प्रलोभन से बचें. सावधान व सतर्क रहने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है