16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज, दो गिरफ्तार

NAWADA NEWS.थाना क्षेत्र अंतर्गत गंभीरपुर गांव निवासी स्वर्गीय बालेश्वर कुमार रविकांत के पुत्र राजेश कुमार ने मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन के अनुसार इस मामले में गांव के ही रंजीत कुमार दास, राजस्व दास, सकेंद्रित दास, अरविंद कुमार दास, सुनीता देवी, निभा कुमारी, सुमित कुमार, सुजीत कुमार, किशोर दास, अनिल दास, ललन दास सहित 27 लोगों को नामजद व 10-12 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

वारिसलीगंज.

थाना क्षेत्र अंतर्गत गंभीरपुर गांव निवासी स्वर्गीय बालेश्वर कुमार रविकांत के पुत्र राजेश कुमार ने मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन के अनुसार इस मामले में गांव के ही रंजीत कुमार दास, राजस्व दास, सकेंद्रित दास, अरविंद कुमार दास, सुनीता देवी, निभा कुमारी, सुमित कुमार, सुजीत कुमार, किशोर दास, अनिल दास, ललन दास सहित 27 लोगों को नामजद व 10-12 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को अरविंद कुमार दास व निभा कुमारी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. वहीं थाना क्षेत्र अंतर्गत मोसमा पंचायत स्थित कोरमा गांव निवासी अशोक कुमार सिंह के पुत्र सत्यम कुमार ने अपने भाई सुंदरम कुमार के साथ मारपीट, सोने की चेन व अंगूठी और दस हजार रुपये छिनतई की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में मसौद गांव निवासी नीतीश कुमार उर्फ माफिया व कौशल कुमार, हीर विगहा निवासी राहुल राज उर्फ साइको व सौरव कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है. इधर, थाना क्षेत्र अंतर्गत बरनामां पंचायत स्थित रामपुर गांव निवासी कैलाश यादव के पुत्र महेश यादव ने मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें गांव के ही सुनील यादव व नरेश यादव पर जान मारने की नियत से पुत्र प्रह्लाद कुमार पर प्रहार करने का आरोप है. जिसमें पुत्र प्रह्लाद गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इन सभी मामले के संबंध मेंथानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि जांच कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel