प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
प्राप्त आपत्तियों का निराकरण करते हुए होमगार्ड बहाली के अंतिम मेधा सूची जारी कर दी गयी है. नवादा जिला की आधिकारिक वेबसाइट https://nawada.nic.in/notice/district-commandant-office-nawada-final-merit-list-of-candidates-against-the-advt-no-01-2025/ पर रिजल्ट देखा जा सकता है. इसमें कुल 361 पदों के विरुद्ध 226 पुरुष एवं 133 महिला अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया है, जबकि अनुसूचित जनजाति वर्ग में अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण दो सीट खाली रह गए हैं.चयनित अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता, जाति एवं आवासीय प्रमाण-पत्रों का सत्यापन व बॉंड भरने की प्रक्रिया 22 से 24 जुलाई तक होमगार्ड कार्यालय, बुधौल में होगी. 22 को सामान्य वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों की जांच होगी, 23 जुलाई को अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों की व 24 जुलाई को पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़े वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की प्रमाण-पत्र जांच एवं बॉंड भरवाने की तिथि निर्धारित की गयी है.चयनित अभ्यर्थियों को इस दौरान आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासबुक, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं अंक पत्र, आवासीय एवं जाति प्रमाण-पत्र आदि की स्वअभिप्रमाणित प्रति एवं छह पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो साथ लाना अनिवार्य है. साथ ही, चयनित अभ्यर्थियों को यह शपथ पत्र देना अनिवार्य होगा कि वे कम से कम तीन वर्ष की सेवा गृह रक्षा वाहिनी, बिहार में देंगे एवं दहेज नहीं लेने और नहीं देने से संबंधित शपथ-पत्र भी प्रस्तुत करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है