11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केएलएस कॉलेज के दो कर्मचारियों को सेवानिवृति पर दी गयी विदायी

NAWADA NEWS.जिले के प्रसिद्ध केएलएस कॉलेज में शनिवार को दो कर्मियों के सेवानिवृत्ति अवसर पर विदाई समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार कुंडू ने की, जबकि यह आयोजन प्राचार्य डॉ. शैलज कुमार श्रीवास्तव के दिशा-निर्देश पर हुआ.

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

जिले के प्रसिद्ध केएलएस कॉलेज में शनिवार को दो कर्मियों के सेवानिवृत्ति अवसर पर विदाई समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार कुंडू ने की, जबकि यह आयोजन प्राचार्य डॉ. शैलज कुमार श्रीवास्तव के दिशा-निर्देश पर हुआ. सेवानिवृत्त होने वाले कॉलेज कर्मी मनोहर प्रसाद यादव और साधु शरण प्रसाद यादव को फूल मालाओं से सम्मानित किया गया. डॉ. कुंडू ने प्राचार्य कक्ष में दोनों को शॉल ओढ़ाकर और उपहार देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उनके सेवाकाल में किये गये रचनात्मक कार्यों को याद किया गया. कहा गया कि कॉलेज में किये गये कामों को याद रखा जायेगा. सेवानिवृति के बाद आप काम से दूर हुए हैं, लेकिन दिल से दूर नहीं हो सकते है. रसायन विज्ञान विभाग में 1982 से कार्यरत रहे मनोहर प्रसाद यादव के लिए विभागीय स्तर पर भी विदाई समारोह आयोजित किया गया. विभागाध्यक्ष डॉ एम. जेड. शहजादा, डॉ. अरविंद कुमार सिंह और डॉ. शिवचंद्र कुमार सहित अन्य प्राध्यापकों ने उन्हें अंगवस्त्र, शॉल, बैग, कलम, डायरी और पुष्पमाल देकर शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर डॉ. एम. जेड. शहजादा, डॉ. आशीष कुमार कुंडू, डॉ. अरविंद कुमार सिंह, डॉ. शिवचंद्र कुमार, डॉ. ज्ञान प्रकाश रत्नेश, डॉ. मनोज कुमार, प्रो. सत्येंद्र पासवान, मणिभूषण प्रसाद सहित कई प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे. इस अवसर पर मनोहर प्रसाद के कार्यों पर डॉ एम जेड शहजादा, डॉ आशीष कुमार कुंडू, डॉ अरविंद कुमार सिंह , डॉ शिवचंद्र कुमार, डॉ ज्ञान प्रकाश रत्नेश, डॉ मनोज कुमार, प्रो सत्येन्द्र पासवान एवं मणिभूषण प्रसाद ने विशेष प्रकाश डाला. मौके पर वरीय प्राध्यापक डॉ साधना कुमारी, वर्सर डॉ राजीव कुमार, डॉ ज्ञान प्रकाश रत्नेश, डॉ सुधाकर उपाध्याय, डॉ अमरनाथ चटर्जी, प्रो अभिषेक आशीष, प्रो अशोक कुमार गुप्ता, प्रो मो आजम , डॉ मनोज कुमार साह, डॉ मुकेश कुमार, डॉ पद्म प्रबोध, डॉ सरिता कुमारी , प्रो सत्येंद्र पासवान ,डॉ वाहिद हसन रजा एवं मणि भूषण प्रसाद आदि उपस्थित रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel