भारत स्काउट गाइड ही सही संस्थान, दूसरे फर्जी नाम की संस्था को किया निरस्त : डीपीओ
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
जिले में भारत स्काउट और गाइड के नाम पर एक फर्जी संस्था द्वारा संचालित हो रहे कार्यक्रमों का भंडाफोड़ किया गया है. विभागीय जांच में पाया गया कि हिंदुस्तान स्काउट गाइड नाम की संस्था स्कूलों में कैंप आयोजित कर रही थी, जबकि उसे ऐसा करने की वैधानिक अनुमति नहीं थी.माध्यमिक शिक्षा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी वर्षा ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 जुलाई 2025 को पत्रांक 183 के माध्यम से उक्त संस्था ने गलत तरीके से स्कूलों में कार्यक्रम की अनुमति प्राप्त कर ली थी. विभाग ने इसकी जांच कर बुधवार, छह अगस्त 2025 को उक्त अनुमति को निरस्त करते हुए पत्र जारी किया है.
फर्जी संस्था को लेकर जारी किया गया सख्त निर्देश
विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जिले के किसी भी विद्यालय में यदि हिंदुस्तान स्काउट गाइड संस्था द्वारा कोई कार्यक्रम संचालित किया जाता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. विभाग ने सभी विद्यालयों को सख्त हिदायत दी है कि केवल भारत सरकार व राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त भारत स्काउट और गाइड संस्था के माध्यम से ही प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करें.भारत स्काउट और गाइड नवादा के जिला सचिव राम अकबाल शर्मा ने बताया कि यदि कोई फर्जी संस्था स्काउट-गाइड के नाम पर स्कूलों से संपर्क करती है या कैंप संचालित करती है, तो तुरंत 9703162598 नंबर पर सूचना दें. इस पर तत्काल विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
सभी प्रधानाध्यापकों को जारी हुआ आदेश
शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व प्राचार्यों को निर्देश जारी किया है कि वे केवल मान्यता प्राप्त भारत स्काउट और गाइड संस्था के माध्यम से ही स्कूली बच्चों का प्रशिक्षण करायें. ताकि बच्चों को वैध प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्राप्त हो सके और भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

