26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रम कार्ड से जुड़े मामलों का निष्पादन

विशेष शिविर में लेबर इंस्पेक्टर ने की श्रमिकों से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा

विशेष शिविर में लेबर इंस्पेक्टर ने की श्रमिकों से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा लेबर इंस्पेक्टर ने प्रखंड परिसर स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम का किया निरीक्षण फोटो कैप्शन – पकरीबरावां के राज्य खाद्य निगम के गोदाम में निरीक्षण करते लेबर इंस्पेक्टर प्रतिनिधि, पकरीबरावां. लेबर इंस्पेक्टर अनुराधा कुमारी ने बुधवार को पकरीबरावां प्रखंड की धेवधा पंचायत के त्रिलोकी बिगहा महादलित टोले में आयोजित विशेष शिविर में भाग लेकर श्रमिकों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. शिविर के दौरान उन्होंने महादलित समुदाय के लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर यह जानकारी ली कि अब तक कितने परिवार श्रम कार्ड बनाने से वंचित हैं. शिविर में उन्होंने ऑन द स्पॉट श्रम कार्ड से संबंधित तीन पेंडिंग मामलों का निष्पादन किया और लोगों को श्रम विभाग की योजनाओं की जानकारी भी दी. उन्होंने बताया कि कुछ पात्र व्यक्ति अभी प्रवासी मजदूरी के सिलसिले में बाहर हैं, जिसके कारण वे श्रम कार्ड बनवाने से वंचित हैं. ऐसे लोगों की वापसी पर कार्यपालक सहायक के माध्यम से उनका श्रम कार्ड बनाया जायेगा. शिविर से लौटने के बाद लेबर इंस्पेक्टर ने प्रखंड परिसर स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम का निरीक्षण किया. उन्होंने गोदाम में कार्यरत मजदूरों से बातचीत कर उनकी मजदूरी, कार्य की अवधि, कार्यस्थल पर मिलने वाली सुविधाओं, सुरक्षा उपायों तथा श्रमिक अधिकारों की जानकारी ली. उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सभी मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी के अनुसार भुगतान हो रहा है या नहीं. अफसर को सौंपी जायेगी रिपोर्ट लेबर इंस्पेक्टर ने बताया कि गोदाम का निरीक्षण कर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर किया गया. उन्होंने कहा कि मौके पर एकत्रित की गयी जानकारी व निरीक्षण से संबंधित पूरी रिपोर्ट तैयार कर वरीय पदाधिकारी को सौंपी जायेगी. मौके पर कई श्रमिकों ने मजदूरी से संबंधित अपनी बात रखी. उन्होंने श्रमिकों को सुझाव दिया कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर वे सीधे श्रम विभाग से संपर्क करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel