11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी राशि गबन के आरोप में पूर्व पंचायत सचिव गिरफ्तार

NAWADA NEWS.वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की सौर पंचायत के पूर्व पंचायत सचिव चंद्रिका प्रसाद को गबन मामले में पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह गिरफ्तार कर लिया.

सौर पंचायत स्थित मोहिउद्दीनपुर में आंगनबड़ी केंद्र निर्माण कार्य के लिए चार लाख की निकासी की, पर काम नहीं कराया

प्रतिनिधि, वारिसलीगंज

वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की सौर पंचायत के पूर्व पंचायत सचिव चंद्रिका प्रसाद को गबन मामले में पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार तत्कालीन पंचायत सचिव चंद्रिका प्रसाद ने पत्रांक 197, दिनांक 04 मार्च 2017 को योजना संख्या-01/2013-14 के तहत मोहिउद्दीनपुर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कार्य के लिए चार लाख रुपये की राशि की निकासी की थी. लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया और राशि का गबन कर लिया गया. बाद में उनका स्थानांतरण हो गया. उनके स्थान पर पंचायत सचिव मनोज कुमार ने योगदान दिया. मनोज कुमार ने लिखित आवेदन देकर निवर्तमान सचिव द्वारा राशि की निकासी कर कार्य नहीं कराने की जानकारी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा को दी. शिकायत के आलोक में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने तत्कालीन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कौशलेंद्र कुमार को चंद्रिका प्रसाद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. इसके बाद नौ नवंबर 2017 को वारिसलीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. गुरुवार को पुलिस ने मंझला गांव (मेसकौर थाना क्षेत्र) स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel