15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्काउट के प्रशिक्षण में शारीरिक, मानसिक, व चारित्रिक विकास पर जोर

NAWADA NEWS.बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड का छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा में चल रहा है. प्रथम सोपान प्रशिक्षण प्राचार्य अनिल कुमार साहा के नेतृत्व में हो रहा है. इसकी शुरुआत झंडोत्तोलन कर की गयी.

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड का छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा में चल रहा है. प्रथम सोपान प्रशिक्षण प्राचार्य अनिल कुमार साहा के नेतृत्व में हो रहा है. इसकी शुरुआत झंडोत्तोलन कर की गयी. उन्होंने बच्चों से कहा कि विद्यालय के प्रत्येक बच्चों को स्काउट और गाइड में भाग लेना अनिवार्य है. स्काउट ट्रेनर राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित संतु कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण में शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक चारित्रिक विकास पर जोर दिया गया. मार्च पास्ट, कदमताल, प्राथमिक सहायता, नौ नियम, प्रतिज्ञा, गांठे, प्राथमिक सहायत, झंडा गीत, राष्ट्रीय ध्वज फहराने की जानकारी, आंदोलन का ज्ञान आदि प्रशिक्षण कुशल स्काउट मास्टर के द्वारा दिया जा रहा है. सहायक अरविंद कुमार, गाइड कैप्टन ममता रानी की देखरेख में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका संतोष कुमार वर्मा, रवि प्रकाश मालवीय, सदरे आलम, संजय कुमार, हेमंत कुमार, उमेश चौधरी, कंचन माला, अविनाश रंजन आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. प्रशिक्षण में कुल 10 टोली शामिल है. टोली नायक वीरांगना या फूल के नाम से रखा गया. हरियाली, अंजना, सृष्टि कुमारी, अर्पिता, काजल, रौशनी प्रिया आदि छात्रायें सक्रिय है. जिला सचिव राम इकबाल शर्मा के निर्देशन में कार्यक्रम हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel