प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
शुक्रवार को डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न प्रखंडों से आए आमजनों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर कई मामलों का ऑन स्पॉट समाधान किया गया. जनता दरबार में विद्युत, भूमि विवाद, पेंशन, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन कार्ड और राजस्व संबंधी समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं. जनता दरबार में कुल 36 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से कई का ऑनस्पॉट निपटारा कर दिया गया और शेष मामलों को संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई के लिए भेजा गया. जनता दरबार में वारिसलीगंज थाना के मीर विगहा गांव के ग्रामीणों ने पासवान टोला में विद्युत तार लगवाने के संबंध में, सदर थाना के खेमचंद्र विगहा के मनोज कुमार यादव ने जमाबंदी हटाने के संबंध में, नारदीगंज प्रखंड के वरियो गांव के शैलेंद्र कुमार ने पशु शेड के संबंध में, वारिसलीगंज प्रखंड के सौर राजापुर के बैजनाथ प्रसाद ने भूमि विवाद के संबंध में और रोह थाना के रतोई गांव के शिवेद्र कुमार ने पदस्थापन में गड़बड़ी के संबंध में आवेदन दिया. डीएम ने कुछ आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन कराया और शेष को संबंधित पदाधिकारियों को निपटारा के लिए भेज दिया. इस दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं का समाधान संवेदनशीलता और तत्परता के साथ किया जाए. उन्होंने कहा कि जनता दरबार आम लोगों की सरकार तक सीधी पहुंच है. इसका उद्देश्य जन समस्याओं का समाधान त्वरित और पारदर्शी तरीके से करना है. जनता दरबार में अपर समाहर्त्ता डॉ. अनिल कुमार तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

