नवादा कार्यालय.
जीवनदीप पब्लिक स्कूल व रानी लक्ष्मीबाई सेवा संस्थान (श्री बासुकी प्रसाद भगत ट्रस्ट से संचालित) के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंद बच्चों के बीच वस्त्र व पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा वस्त्र अथवा पुस्तकों के अभाव में अपनी शिक्षा की यात्रा को अधूरा नहीं छोड़े, बल्कि आत्मविश्वास और निरंतरता के साथ ज्ञान के पथ पर अग्रसर होता रहे. कार्यकारी निदेशक डॉ. एकलव्य भगत कहा करते हैं कि शिक्षा को केवल ज्ञानार्जन का साधन नहीं मानकर समाज सेवा व मानवीय मूल्यों के संवर्धन का माध्यम मानना चाहिए. इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि हम सब मिलकर उन नन्हीं आशाओं को संबल दें. कार्यक्रम में विद्यालय के शैक्षणिक प्रमुख अजीत कुमार सिन्हा, प्राचार्य रविभूषण सिंह व विद्यालय प्रबंधक राधामोहन चौधरी की सहभागिता रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

