तीन लोगों की मौत से दहशत, स्वास्थ्य विभाग ने नहीं की पुष्टि
गांव पहुंची मेडिकल टीम ने दीं ओआरएस घोल व जरूरी दवाएंफोटो कैप्शन- इलाज करते डॉक्टरों की टीम
प्रतिनिधि, पकरीबरावां.
पकरीबरावां प्रखंड के उकौड़ा गांव स्थित रविदास टोले में डायरिया फैलने से अफरा-तफरी मच गयी है. ग्रामीणों के अनुसार, गांव में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग दर्जन लोग दस्त और उल्टी से पीड़ित हैं. मृतकों में रविदास टोले के 65 वर्षीय पैरू रविदास, 80 वर्षीय झझनी देवी व लालो मांझी का दो वर्षीय पुत्र शामिल है. हालांकि, प्रशासन की ओर से अब तक डायरिया से मौत की पुष्टि नहीं की गयी है, लेकिन गांव में भय का माहौल बना हुआ है. शुक्रवार को स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां से मेडिकल टीम गांव पहुंची. टीम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रतन गुप्ता, फार्मासिस्ट दीपक कुमार, लेखा प्रबंधक विशाल मोहन, एएनएम सुषमा कुमारी व आशा शामिल थी. टीम ने रविदास टोले सहित आसपास के टोलों में 100 से अधिक लोगों के बीच ओआरएस घोल, आवश्यक दवा और मास्क का वितरण किया. ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करते हुए लोगों को स्वच्छता का पालन करने की सलाह दी गयी. डायरिया से पीड़ित दिनेश पासवान की पत्नी मालो देवी को एंबुलेंस से पकरीबरावां अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज किया गया है.टीम ने ग्रामीणों को बताया कि डायरिया से बचने के लिए उबला पानी पीएं, खाना खाने से पहले हाथ धोएं, खुले में शौच से बचें और बच्चों का विशेष ध्यान रखें. फिलहाल गांव में दहशत का माहौल है और लोग डरे-सहमे हैं. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रखंड के उकौड़ा गांव स्थित रविदास टोला में डायरिया फैलने की सूचना प्राप्त हुई. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रतन गुप्ता के नेतृत्व में पांच सदस्यीय मेडिकल टीम और दो एंबुलेंस को टोले में जांच को भेजा गया है. स्थिति सामान्य है. टोले के आसपास ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हुआ है. दो वृद्ध और एक किशोर की मृत्यु की सूचना मिली है, लेकिन इनकी मौत किन कारणों से हुई है, यह स्पष्ट नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

