गोविंदपुर.
प्रखंड क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी स्वर्गीय उमा शंकर पांडेय की पत्नी मनोरमा देवी छठ घाट पर पूजा-अर्चना के दौरान अचानक गिर गयी, जिन्हें आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी गोविंदपुर लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना से घाट पर मौजूद श्रद्धालु और परिजन स्तब्ध रह गए. घटना के संबंध में मिल रही जानकारी के अनुसार, मनोरमा देवी छठ घाट पर स्नान करने के बाद अपने वस्त्र बदल रही थी कि अचानक वे अनियंत्रित होकर गिर पड़ी. मौके पर उपस्थित लोगों और परिजनों ने तुरंत उन्हें उठाकर अस्पताल लाया लेकिन चिकित्सक ने पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ निशिकांत कुमार ने बताया की महिला को मृत अवस्था में सीएचसी लाया गया था. पुष्टि होने के बाद परिजन शव को अपने साथ ले गए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

