तैलिक मिलन समारोह में लिया गया निर्णय, काफी संख्या में शामिल हुए लोग फोटो कैप्शन- दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत करते समाज के लोग. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय तेली समाज को जो पार्टी टिकट देगी, समाज उसी को सपोर्ट करेगा. इसका निर्णय रविवार को नगर के साहू सदन में आयोजित तैलिक मिलन समारोह में लिया गया. समाज के प्रबुद्ध लोगों के नेतृत्व में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए समाज के हित को सर्वोपरी बनाने की बात की. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष राजन नायक ने कहा कि जो तेली हित की बात करेगा, वही बिहार पर राज्य करेगा. उन्होने कहा कि बिहार में गुप्त साम्राज्य के समय से तेली समाज के लोगों ने राज किया, लेकिन अब तेली समाज को सभी पार्टियों के द्वारा अनदेखा करना दुर्भाग्य्रपूर्ण है. तेली समाज के लोगों को जिले में टिकट नहीं मिलता है, तो तेली समाज उन पार्टियों का बहिष्कार करेगा. जदयू के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार चुन्नू ने कहा कि समाज का बहिष्कार तेली समाज अब नहीं सहेगा. समाज अब जग चुका है और अपना अधिकार लेकर रहेगा. समाज के नगर परिषद पूर्व चेयरमैन संजय साव ने कहा कि तेली समाज के लोगों को जो भी पार्टी टिकट देगी, उस पार्टी की ही सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि तेली समाज के नेता को जिताने के लिए वह हर प्रयास करेंगे. कार्यक्रम के दौरान अनेक बुद्धिजीवियों ने अपने विचार रखे. विशुनदेव साव, वज़िर प्रसाद, अंबिका प्रसाद, राजेंद्र विशाल, जितेंद्र कुमार, किशोरी लाल नायक, हिरा लाल साव, लोजपा आर के जिला वरीय उपाध्यक्ष आरपी साहू, शिक्षक सुभाष कुमार, अनुराधा गुप्ता मंजू स्टार, विक्की कुमार, अरविंद साव, भाजपा जिला महामंत्री अरविंद गुप्ता, सुनील कुमार, डॉ प्रदीप कुमार, रौशन आर्या एवं सैकड़ो लोग ने अपने विचार रखते हुए समाज को एकजुट बनाकर इस बार के विधानसभा चुनाव में समाज के नेता को आगे बढाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

