गोविंदपुर. इंटरनेशनल स्कूल कुतरूचक में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.इस अवसर पर विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया. नर्सरी से लेकर अष्टम वर्ग तक के छात्र-छात्राओं ने रिकॉर्डिंग डांस, नृत्य-नाटक और श्रीकृष्ण लीला का मनमोहक मंचन प्रस्तुत किया. बाल गोपाल के रूप में सजे बच्चों की झांकियों ने दर्शकों को भाव- विभोर कर दिया. सैकड़ों की संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने कार्यक्रम का आनंद लिया. विद्यालय के निदेशक सुनील कुमार रॉय के नेतृत्व में धूमधाम से यह मनाया गया. इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों का विकास करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

