शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के उद्देश्य से चला संयुक्त अभियान प्रतिनिधि, गोविंदपुर बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गयी है. इसी क्रम में मंगलवार को गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टुकड़ी ने फ्लैग मार्च निकाला. यह फ्लैग मार्च गोविंदपुर थाना प्रभारी विजय कुमार के नेतृत्व में किया गया. थाना परिसर से रवाना हुई फ्लैग मार्च की टुकड़ी गोविंदपुर बाजार से होते हुए हरनारायनपुर के जंगली इलाकों से गुजरती हुई विशुनपुर पंचायत के कमालपुर गांव तक पहुंची. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने रास्ते में लोगों से संवाद स्थापित करते हुए शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सहयोग की अपील की. फ्लैग मार्च में एसआइ गुलशन कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवान शामिल रहे. क्षेत्र में उनकी मौजूदगी से लोगों में सुरक्षा का संदेश गया. थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है. किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने संवेदनशील इलाकों का भी जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

