21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहीं रहे कॉलेज के संस्थापक सचिव वीरेंद्र सिंह

नारदीगंज के कॉलेजों में शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि

नारदीगंज के कॉलेजों में शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि प्रतिनिधि, नारदीगंज. नारदीगंज महाविद्यालय नारदीगंज और नारदीगंज कॉलेज नारदीगंज में मंगलवार को शोकसभा आयोजित की गयी. नारदीगंज महाविद्यालय नारदीगंज कोड संख्या 380 में प्राचार्य रामानुज प्रसाद की अध्यक्षता और नारदीगंज काॅलेज नारदीगंज कोड संख्या 23010 में प्राचार्य प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा हुई. इस दौरान बिक्कु निवासी पूर्व मुखिया सह महाविद्यालय के संस्थापक सचिव वीरेंद्र सिंह के निधन पर उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. वक्ताओं ने कहा कि महाविद्यालय के दिवंगत सचिव 22 वर्षों तक बिक्कू पंचायत के मुखिया भी रहे. प्रखंड क्षेत्र में उनकी पहचान मृदुभाषी, शांत स्वभाव और ईमानदार समाजसेवी के साथ कुशल राजनीतिज्ञ के रूप में रही है. वर्ष 1984 में उन्होंने नारदीगंज काॅलेज नारदीगंज की स्थापना की. उस समय तक नारदीगंज प्रखंड में छात्र-छात्राओं को मैट्रिक पास करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना पड़ता था. इसके कारण अधिकांश छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते थे. इन समस्याओं को देखते हुए उन्होंने नारदीगंज में काॅलेज की स्थापना करने के लिए प्रण लिया था. लेकिन, कॉलेज निर्माण में भूमि की समस्या सबसे बड़ी बाधा बनकर सामने आयी थी. इसके समाधान के लिए उन्होंने नारदीगंज पंचायत के तत्कालीन मुखिया जगत किशोर सिंह से संपर्क किया. उसके बाद जगत किशोर सिंह उनकी बातों से सहमत होकर 11 एकड़ भूमि कॉलेज निर्माण के लिए दान में दिये. उसके बाद नारदीगंज में काॅलेज की स्थापना हुई. वक्ताओं ने कहा कि इनके निधन से परिवार के साथ महाविद्यालय परिवार व समाज को अपूरणीय क्षति पहुंची है. महाविद्यालय के लिए भूमिदानकर्ता नारदीडीह निवासी पूर्व मुखिया जगत किशोर सिंह, प्राचार्य रामानुज प्रसाद, प्राचार्य प्रदीप कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रो. मनोज कुमार, रूबी कुमारी, अरविंद कुमार, संजीव कुमार, राजन कुमार, प्रो उपेंद्र नारायण सिंह, प्रो अजय कुमार, विनोद कुमार, संजय कुमार, विक्रम कुमार, दिवाकर कुमार समेत अन्य महाविद्यालय परिवार के लोगों संवेदना व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel