जरूरतमंद बच्चों को दिये पहनने के लिए नये कपड़े
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
जीवन दीप पब्लिक स्कूल परिसर में रानी लक्ष्मीबाई सेवा संस्थान श्री बासुकी प्रसाद भगत ट्रस्ट की ओर से संचालित संस्थान ने एक सामाजिक उत्तरदायित्व से परिपूर्ण वस्त्र वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया. अर्पण–सम्मान के साथ सहयोग कार्यक्रम के तहत होने वाले इस आयोजन का उद्देश्य समाज के गरीब, वंचित व जरूरतमंद वर्ग के बच्चों के बीच सम्मानपूर्वक सहयोग को बढ़ावा देना रहा. यह आयोजन केवल वस्त्र वितरण तक सीमित नहीं था, बल्कि यह एक व्यापक सामाजिक संदेश लेकर आया. कार्यकारी निदेशक एकलव्य भगत के द्वारा कपड़ों का वितरण किया गया. यह सदैव विद्यालय को शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा की दिशा में भी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करते रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शैक्षणिक प्रमुख अजीत कुमार सिन्हा, विद्यालय प्राचार्य रवि भूषण सिंह, तथा विद्यालय प्रबंधक राधामोहन चौधरी उपस्थिति रहे. इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने बच्चों में सहयोग, समर्पण एवं मानवीय संवेदनाओं का विकास करने का महत्वपूर्ण प्रयास भी किया. कार्यकारी निदेशक ने कहा कि जीवन दीप पब्लिक स्कूल केवल शैक्षणिक संस्थान नहीं, एक संस्कार स्थल भी है, जहां भावनाएं पढ़ाई जाती हैं और दिलों को जोड़ा जाता है. अर्पण केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी जीवनशैली बनेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

