11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड सीमा पर चेकपोस्ट स्थापित

चुनाव की घोषणा के बाद गोविंदपुर पुलिस अलर्ट

चुनाव की घोषणा के बाद गोविंदपुर पुलिस अलर्ट चेकपोस्ट से गुजरने वाले हर वाहन की हो रही गहन जांच प्रतिनिधि, गोविंदपुर. बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. चुनाव को शांतिपूर्ण, पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से गोविंदपुर थाना क्षेत्र में झारखंड की सीमा से सटे सरकंडा व दर्शन गांव के समीप थानाध्यक्ष विजय कुमार के नेतृत्व में दो चेकपोस्ट स्थापित किये गये हैं. इस चेकपोस्ट पर दिन-रात पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की सख्त निगरानी जारी है. दर्शन गांव चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट एमडीएम प्रभारी अशोक कुमार और थाना के एएसआइ रूपेश कुमार पासवान के नेतृत्व में लगातार वाहनों की जांच की जा रही है. दोनों अधिकारियों ने बताया कि चेकपोस्ट पर तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगायी गयी है, ताकि किसी भी समय संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके. पहली शिफ्ट सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक, दूसरी शिफ्ट 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक और तीसरी शिफ्ट रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक निर्धारित की गयी है. हर शिफ्ट में अलग-अलग पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है. वाहनों की गतिविधियों को लेकर चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये. पुलिस बल की ओर से झारखंड की दिशा से आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इस जांच के दौरान वाहनों से अवैध शराब, हथियार, नकदी राशि या अन्य आपत्तिजनक सामग्री की सख्ती से जांच की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि यदि किसी वाहन से 50 हजार रुपये से अधिक नकदी बरामद होती है, तो संबंधित व्यक्ति से तुरंत उसका विवरण और स्रोत पूछा जायेगा. चेकपोस्ट पर आने-जाने वाले सभी वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर, चालक का नाम, मोबाइल नंबर, आगमन व प्रस्थान स्थल जैसी जानकारी दैनिक पंजी में दर्ज की जा रही है, ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या धन के उपयोग पर रोक लगायी जा सके. संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर चेकपोस्ट सीमा पार से शराब, हथियार और कैश के अवैध आवागमन पर रोक लगाने में पुलिस महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. सख्त निगरानी और सतत जांच के कारण झारखंड की सीमा से आने-जाने वाले वाहनों पर नियंत्रण बना हुआ है. अधिकारी बताते हैं कि यह अभियान मतदान तक लगातार जारी रहेगा, ताकि गोविंदपुर व आसपास के इलाकों में चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel