11वें हस्तकरघा दिवस समारोह का हुआ आयोजन
कादिरगंज हस्तकरघा क्षेत्र में उद्योग विभाग के अधिकारी की उपस्थित में हुआ कार्यक्रम
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
11वां हस्तकरघा दिवस जिला में उत्सापूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर कादिरगंज हस्तकरघा कारिगरों के बीच एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कादिरगंज-पचोहिया बुनकर सहयोग समिति के सुधीर कुमार ने की. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अमित विक्रम भारद्वाज की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में हस्तकरघा कारिगरों की स्थिति पर चर्चा की गयी. अधिकारी ने आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि पारंपरिक हस्तकरघा उद्योग के महत्व को उजागर करना, बुनकर समुदाय को प्रोत्साहित करना व उन्हें आधुनिक तकनीकों व योजनाओं की जानकारी देना, इस कार्यक्रम का उद्देश्य है. पिछले 11 सालों से हाथों की कारिगरी से कपड़ा बुनने वाले कारिगरों के लिए यह आयोजन किया जा रहा है.
सरकार की योजनाओं की दी गयी जानकारी
कार्यक्रम में वक्ताओं ने हस्तकरघा उद्योग की सांस्कृतिक विरासत, उसकी वर्तमान प्रासंगिकता और सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे कि प्रधानमंत्री बुनकर मुद्रा योजना, एनएचडीपी योजनान्तर्गत कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने से संबंधित आदि की जानकारी साझा की. अधिकारियों ने कहा कि सरकार हस्तकरघा कारिगारों के हितों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है. कादिरगंज में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुनकरों, स्थानीय नागरिकों और संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया. हस्तकरघा से जुड़े प्रह्ललाद कुमार ने कहा कि सरकार ने हस्तकरघा क्षेत्र को आत्मनिर्भर भारत अभियान से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया है. यदि योजनाओं का सही से लाभ बुनकरों को मिलता है, तो उन्हें आर्थिक मदद मिलेगी. आर्थिक समस्या के कारण ही नये बुनकर इस काम से जुड़ना नहीं चाहते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

