21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुरी नदी से शव बरामद, तेज धार में डूबने की आशंका

Nawada news. नगर थाना क्षेत्र के श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज के पश्चिमी छोर में खुरी नदी की तेज धार में एक शव को उतराता हुआ देखा गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी.

नवादा में किराये के घर में रहकर फेरी का करता था काम भागलपुर के हुसैनाबाद बाबरगंज थाना क्षेत्र का रहनेवाला था खुर्शीद अंसारी फोटो-नदी के पास इकट्ठा भीड़. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय नगर थाना क्षेत्र के श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज के पश्चिमी छोर में खुरी नदी की तेज धार में एक शव को उतराता हुआ देखा गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी. मामले की गंभीरता देखते हुए डायल 112 पुलिस ने घटनास्थल रवाना होते हुए नगर थाने को जानकारी दी. बिना समय गंवाये नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर तहकीकात में जुट गयी. तब तक शव किसी टीले पर अटक गया था. शव देखने के लिए हुजूम जुट गया. नगर थाने की पुलिस ने काफी मशक्कत बाद शव को पानी से निकला. शव की पहचान के लिए सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. अवर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया है कि बरामद शव की पहचान कर ली गयी है. उसकी पहचान भागलपुर जिले के हुसैनाबाद बाबरगंज थाना क्षेत्र के शकीलाबाद निवासी मो जब्बार अंसारी के बेटे मो खुर्शीद अंसारी के रूप में की गयी है. वह बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के तकियापर मुहल्ला स्थित इमरान अंसारी के घर में किराये पर रहकर कपड़े की फेरी का काम करता था. पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया हैं. मृतक के सगे भाई मो नमीम ने बताया कि दोनों भाई मिलकर कपड़े की फेरी काम करते थे. रविवार की सुबह घर से कपड़े लेकर निकला था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा. इससे अंदेशा बना हुआ था. सोमवार की सुबह से पता लगाने में लगे थे, लेकिन अचानक शव नदी में मिलने की सूचना प्राप्त हुई, तो दौड़े-दौड़े सदर अस्पताल पहुंचा, तो देखा कि मेरे भाई का शव है. ऐसे हत्या कर शव को फेंके जाने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. लेकिन, पूरा मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel