नारदीगंज.
प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस रोग की पहचान के लिए आयोजित चार दिवसीय रात्रि रक्त पट संग्रह कार्यक्रम किया जा रहा है. आयोजित कार्यक्रम में पहली रात गुरुवार को फाइलेरिया रोग की पहचान हेतु पडरिया और सहजपुरा गांव में लोगों को रक्त संग्रह हुआ. इस कार्यक्रम में पड़रिया गांव में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. नवीन कुमार के अलावा लैब टेक्नीशियन जितेन्द्र कुमार, आशुतोष कुमार, विकास कुमार, अविनाश कुमार, सहजपुरा गांव में एलटी मुकुंद कुमार, एएनएम सुनीता कुमारी समेत अन्य की मौजदगी में हुआ. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया फाइलेरिया रोग की पहचान हेतू पड़रिया गांव के 110 लोगों का रक्त संग्रह किया गया. वही सहजपुरा गांव में 85 लोगों को रक्त संग्रह हुआ है. लोगों को फाइलेरिया रोग की पहचान के लिए रक्त का नमूना लिया गया है. यह कार्यक्रम आगामी 31 अगस्त तक चलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

