अपाची गायब होने से इलाके में सनसनी नवादा कार्यालय. जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की एक और सनसनीखेज घटना सामने आयी है. थाना क्षेत्र के खरांट निवासी रामकरण यादव ने अपनी अपाची बाइक चोरी होने की शिकायत थाना में दर्ज करायी है. पीड़ित ने पुलिस को दिये लिखित आवेदन में बताया कि रोजाना की तरह उन्होंने रात में अपनी बाइक घर के बाहर दरवाजे पर खड़ी कर दी और सोने चले गये. लेकिन, अगली सुबह जब वह बाहर निकले, तो उनकी अपाची बाइक अपने स्थान से गायब थी. अचानक हुई घटना से पीड़ित परिवार और आसपास के लोग हैरान रह गये. रामकरण यादव ने आस-पड़ोस और गांव में काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद थक-हारकर उन्होंने मुफ्फसिल थाना में आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगायी है. आवेदन मिलते ही पुलिस ने कांड दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में आये दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि बाइक चोरी के ऐसे मामलों में शीघ्र कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ा जाये. मुफ्फसिल थाना पुलिस का कहना है कि मामले की तफ्तीश की जा रही है और शीघ्र ही बाइक बरामद करने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

