15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Encounter: बिहार के नवादा में मुठभेड़, पुलिस की गोली से अपराधी घायल

Bihar Encounter: बिहार के नवादा जिले में हिसुआ पुलिस और डीआईयू की टीम ने मंझवे पहाड़ी के पास आरोपी निखिल कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया. निखिल पर 25 जुलाई को हिसुआ में हुए हथियारबंद हमले का आरोप है.

Bihar Encounter: नवादा. बिहार के नवादा जिले में हिसुआ पुलिस और डीआईयू की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मंझवे पहाड़ी के पास अपराधी निखिल कुमार को घायल कर दिया. पुलिस प्रवक्ता एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पहले से छिपाए हथियार से पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो राउंड गोली चलाई. इस गोलीबारी में निखिल कुमार के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. घायल अपराधी को तुरंत इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर किया गया है. निखिल कुमार गया जिले का निवासी है और वह हिसुआ के इलेक्ट्रिक व्यवसायी नीरज प्रकाश लाल पर हमले का मुख्य आरोपी है.

लूटकांड में पुलिस को थी तलाश

यह मुठभेड़ 25 जुलाई की उस घटना से जुड़ी है, जब हिसुआ के दरबार चौक पर नीरज प्रकाश लाल की इलेक्ट्रिक दुकान पर छह हथियारबंद अपराधियों ने लूट के इरादे से हमला किया था. इस हमले में नीरज और उनके भाई नवीन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें एक गोली नीरज के सिर को छूकर निकल गई थी. इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने निखिल कुमार को मुख्य आरोपी मानते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी थी.

पूछताछ के बाद छापेमारी तेज

पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में शांति बहाल करने की उम्मीद जगी है, क्योंकि यह मुठभेड़ इस गंभीर अपराध के आरोपी को पकड़ने के लिए अहम साबित हुई है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी भी जारी है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

निखिल का इलाज नवादा सदर अस्पताल में जारी

पूछताछ में निखिल ने बताया कि वारदात के बाद उसने हथियार मंझवे पहाड़ी की झाड़ियों में छुपा दिए थे. मंगलवार सुबह जैसे ही पुलिस उसे बरामदगी के लिए वहां लेकर पहुंची, उसने अचानक हथियार निकालकर तीन राउंड फायरिंग कर दी, लेकिन पुलिस ने अदम्य साहस दिखाते हुए दो राउंड की जवाबी फायरिंग की, और उसे पैर में गोली मारकर काबू में कर लिया. घायल निखिल का इलाज नवादा सदर अस्पताल में जारी है, वहीं घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. यह वही निखिल है, जिसने हाल ही में हिसुआ दरबार चौक पर एक व्यवसायी से डकैती और लूट का प्रयास करते हुए गोलियां बरसाई थीं, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था. इस वारदात के बाद नवादा पुलिस ने तकनीकी इनपुट के आधार पर 4 अगस्त को दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में इन बदमाशों ने पांच और साथियों के नाम उजागर किए, जिनमें निखिल भी शामिल था. सोमवार देर रात पुलिस ने एसटीएफ की मदद से उसे गया रेलवे स्टेशन से दबोच लिया.

Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel