नवादा कार्यालय. आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत लाभार्थियों व 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड निर्माण के लिए विशेष अभियान 26 से 28 मई तक चलाया जायेगा. डीएम रवि प्रकाश ने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत नवादा जिले में 126700 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कार्ड निर्माण पंचायत सरकार भवन, पीएचसी, एपीएचसी, सीएचसी, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, नगर परिषद, नगर पंचायत व जिलास्तर पर किया जायेगा.डीएम ने कहा कि इस विशेष अभियान (26 मई से 28 मई ) के सफल क्रियान्वयन के लिए व्यापक तैयारी की गयी हैं. बीडीओ को अपने-अपने प्रखंडों में वार्डवार शिविरों के लिए स्थल का चयन करने और वहां प्रखंड, पंचायत स्तर के पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया है. साथ ही शांति समिति के सदस्य, वार्ड सदस्य, जनवितरण प्रणाली विक्रेता व आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए इच्छुक अन्य व्यक्तियों को भी वार्ड स्तर पर प्रतिनियुक्त किया जा सकता है. इसके लिए प्रत्येक स्वीकृत कार्ड के निर्माण पर प्रत्येक फ्रंटलाइन वर्कर को पांच रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. नगर पर्षद नवादा, वारिसलीगंज, हिसुआ व नगर पंचायत रजौली के कार्यपालक पदाधिकारियों को इसके लिए विशेष निर्देश दिये गये. इसके लिए विशेष प्रचार प्रसार करने को कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है