नवादा कार्यालय.
बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र 2024 में एमएलसी अशोक यादव द्वारा उठाए गए प्रस्ताव का असर अब दिखने लगा है . मंगलवार 05 अगस्त को मंत्रिपरिषद की बैठक में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत रात्रि प्रहरियों के मानदेय में वृद्धि को मंजूरी मिल गयी .इस निर्णय के बाद जिलेभर के रात्रि प्रहरियों में खुशी की लहर है . रात्रि प्रहरी संघ की जिला कमेटी के अध्यक्ष राहुल कुमार, सचिव अरविंद कुमार, उपाध्यक्ष बिपिन कुमार, कोषाध्यक्ष अरुण पासवान, महासचिव सतीश कुमार व उप सचिव लालू कुमार सहित अन्य प्रहरियों ने एमएलसी अशोक यादव से उनके आवास पर मुलाकात की. सभी ने मानदेय वृद्धि के लिए एमएलसी को बधाई दी और आभार प्रकट किया . प्रहरियों ने कहा कि वर्षों से लंबित यह मांग अब पूरी हुई है, जिससे उनका सम्मान और आत्मबल दोनों बढ़ा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

