कार्यक्रम में बीते वर्ष की गतिविधियों की समीक्षा की गयी
प्रतिनिधि, गोविंदपुर
बरतल्ला चौक स्थित गणपति भवन में शनिवार को जीविका की वार्षिक आमसभा हुई. कार्यक्रम का नेतृत्व जीविका बीपीएम निवास शर्मा ने किया, जहां उनके साथ एसी प्रवीण कुमार, सीसी संजीत कुमार और पारस कुमार रहे. इस आमसभा में प्रखंड क्षेत्र की सैकड़ों जीविका महिलाएं शामिल हुईं. बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत से हुई. इसके बाद बीपीएम निवास शर्मा ने कहा कि जीविका महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर काम कर रही है. उन्होंने महिलाओं को स्वरोजगार, बचत, ऋण प्रबंधन और सरकारी योजनाओं से जुड़कर लाभ लेने की जानकारी दी.सभा में विभिन्न पंचायतों से आयी जीविका दीदियों ने अपने-अपने अनुभव साझा किये. कई महिलाओं ने बताया कि जीविका से जुड़ने के बाद उन्होंने छोटे व्यवसाय शुरू किये हैं, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है. कार्यक्रम में अगले वित्तीय वर्ष के लिए महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने, स्वयं सहायता समूहों की संख्या बढ़ाने, स्वच्छता अभियान, पोषण अभियान और कौशल विकास प्रशिक्षण जैसे एजेंडों पर विस्तार से चर्चा हुई. अंत में, बीपीएम ने सभी जीविका दीदियों को संगठित होकर काम करने का संदेश दिया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य बीते वर्ष की गतिविधियों की समीक्षा करना और आने वाले दिनों के लिए नये लक्ष्य निर्धारित करना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

