नवादा कार्यालय. सदर अनुमंडल अग्निशमन विभाग की टीम ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 117 अगलगी की घटनाओं पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार, अप्रैल 2024 से लेकर मई 2025 तक सदर अनुमंडल नवादा में 135 अलगी की घटनाएं हुई है. जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 117 अगलगी की घटनाएं हुई. इस दौरान लाखों रुपये के सामान जल गये. और जान-माल की क्षति पहुंचा. इसलिए अगलगी की घटना से बचाव के लिए जागरूकता के साथ सर्तकता जरूरी है. इसके लिए अग्निशमन विभाग लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है. आग बुझाने के लिए संसाधान : सहायक जिला अग्निश्मन पदाधिकारी सोम बहादुर तमांग ने बताया कि सदर अनुमंडल में नौ अग्निशमन वाहन हैं. इसमें पांच वाहनों को थानों में रखा गया है व चार वाहन को जिला अग्निशमन कार्यालय में रखा गया है. इसमें दो बड़ी वाहन शामिल है. रजौली अनुमंडल को छोड़कर जिले में 64 कर्मी सेवा के लिए तैयार रहते हैं. इसमें महिला कर्मी 14 और पुरुष कर्मी 50 हैं. जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रभा कुमारी की देखरेख में व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है. जिला अग्निशमन विभाग के पास कुल 9 गाड़ियां सेवा के लिए तैयार है. इसमें दो बड़ी गाड़ी और 2 छोटी गाड़ी और नारदीगंज थाना हिसुआ थाना वारसलीगंज थाना कौआकोल थाना रोड थाना पर एक-एक कहानी प्रति नियुक्त की गयी है. रोज 10 जगहों पर लोगों को किया जाता है जागरूक सहायक जिला अग्निश्मन पदाधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग की ओर से सदर अनुमंडल के शहरो से गलियों तक लोगों को अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जा रहा है. प्रत्येक दिन 10 से ज्यादा जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसमें शॉपिंग मॉल, छोटे बड़े स्कूल के साथ-साथ गलियों के चौक-चौराहों पर मॉकड्रिल कर आग से बचाव के तरीके बताये जा रहे हैं. वहीं, अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने लगातार मॉक ड्रिल, नुक्कड़ नाटक, बैठक व वॉल पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहा है. आग लगने पर 101 या 112 नंबर पर करें कॉल अग्निशमन विभाग लोगों को आपातकालीन स्थिति में 101 या 112 नंबर पर डायल करने को भी बता रहा है. वहीं, झुग्गी-झोपड़ी में ज्वलशील पदार्थ इस्तेमाल नहीं की सलाह दी जा रही है. जैसे प्लास्टिक, सीट, कपड़ा आदि और झोपड़ियां के आसपास सूखी घास, लड़कियां, नहीं रखने की जानकारी दी जा रही है. खाना पकाने के दौरान ईंधन को सुरक्षित स्थान पर रखना, बिजली के तारों को ठीक से ढकने और क्षतिग्रस्त तारों को तुरंत बदलने मोमबत्ती या अन्य खुली लौ वाली उपकरण का प्रयोग सावधानी से करने और सोते समय उन्हें बुझा देने जैसी जानकारी उपलब्ध करवा रहा है. बिजली उपकरण से सुरक्षा के बताये जा रहे उपाय अग्निशमन विभाग की ओर से आपदा की स्थिति में नहीं घबराने, संयम बरतने व आग लगने पर तुरंत इमारत को खाली करने, अग्निशमन विभाग को कॉल करने जैसी जानकारी दी जा रही है. बच्चों को बिजली की तारों से दूर रखने, बिजली के प्रति सचेत रहने व घरों में अग्नि बुझाने के लिए यंत्र रखने की जानकारी दी जा रही है. आपाकाल में इस नंबर पर करें कॉल विभाग से जारी टोल फ्री नंबर 06324-212586 और 7485805890, 101 या 7485 80589090 और 91 पर कॉल कर कोई भी व्यक्ति इन नंबरों पर डायरेक्ट कॉल कर सुविधा ले सकते हैं. क्या कहते हैं अधिकारी हमेशा सतर्क और सजग रहे. गर्मी के मौसम में ज्यादातर घटनाएं होती है. प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लोग पराली को न जलाएं. पराली को जलाने से न सिर्फ प्रदूषण का खतरा बढ़ता है, बल्कि जमीन भी बंजर हो जाती है. अग्निशमन विभाग किसी भी आपदा से निबटने के लिए हमेशा तैयार है. सोम बहादुर तमांग, सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी, सदर अनुमंडल, नवादा वित्तीय वर्ष 2024-25 में आगजनी की घटना वर्ष 2024 घटनाएं अप्रैल 48 मई 09 जून 06 जुलाई 01 अगस्त 04 सितंबर 03 अक्टूबर 03 नवंबर 05 दिसंबर 11 साल 2025 जनवरी 08 फरवरी 07 मार्च 12 अप्रैल 13 मई 05 कुल 135
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है