23 सितंबर से 26 नवंबर तक चलेगी ट्रेन, गया-किऊल मार्ग से गुजरेगी
प्रतिनिधि, नवादा नगर
त्योहारों के मौसम में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने एक बड़ी सौगात दी है. अब दिल्ली से भागलपुर के लिए विशेष अमृत भारत सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. यह ट्रेन गया-किऊल होकर चलेगी, जिससे दक्षिण बिहार और मगध के यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा. दिल्ली से भागलपुर 04064 23 सितंबर से 25 नवंबर 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को दिल्ली जंक्शन से सुबह 11:00 बजे प्रस्थान, अगले दिन सुबह 10:30 बजे भागलपुर आगमन. भागलपुर से दिल्ली 04063 24 सितंबर से 26 नवंबर 2025 तक प्रत्येक बुधवार को भागलपुर से दोपहर 01:40 बजे प्रस्थान, अगले दिन शाम 03:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन यात्रा के दौरान जमालपुर जंक्शन, किऊल जंक्शन, शेखपुरा जं, वारिसलीगंज, नवादा, तिलैया, गया , रफीगंज, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम , भभुआ रोड, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज जं, गोविंदपुरी, टुंडला और अलीगढ़ जंक्शन पर रुकेगी. जिसमें यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में 11 जनरल, 08 स्लीपर और 01 पैंट्री कार समेत कुल 20 कोच होंगे. त्योहारों में यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे की यह पहल खास राहत साबित होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

