पीजी सत्र शुरू न होने पर एबीवीपी का आर-पार का ऐलान
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने मगध विश्वविद्यालय प्रशासन और राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सत्र 2025-27 के लिए पीजी की पढ़ाई शुरू करने की स्वीकृति एक सितम्बर तक नहीं दी गयी, तो प्रजातंत्र चौक पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया जायेगा. शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में परिषद के प्रमुख छात्र नेता शिवनारायण, रौशन कुमार, रवि कुमार, धीरज कुमार, सिद्धार्थ कुमार और संजय कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि नवादा के युवाओं को वर्षों से उच्च शिक्षा के अधिकार से वंचित रखा गया है. स्नातक के बाद पीजी स्तर की पढ़ाई के लिए उन्हें दूसरे जिलों व राज्यों का रुख करना पड़ता है. इससे न केवल आर्थिक बोझ बढ़ता है, बल्कि समय और ऊर्जा की बर्बादी के साथ उनका भविष्य भी अधर में लटक जाता है. छात्र नेताओं ने कहा कि एबीवीपी ने इस मुद्दे पर हमेशा संघर्ष किया है.उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद को भी सीधे तौर पर अवगत कराया गया था, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता और सरकार की चुप्पी ने छात्रों के धैर्य की सीमा तोड़ दी है. आदेश जारी होने और कक्षाएं शुरू होने तक आमरण अनशन जारी रहेगा. उन्होंने चेतावनी दी कि आंदोलन के दौरान यदि किसी भी छात्र को हानि हुई या स्थिति बिगड़ी, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मगध विश्वविद्यालय प्रशासन और राज्य सरकार की होगी.
प्रतिवर्ष छह हजार छात्रों का भविष्य अधर में
परिषद के प्रमुख नेता शिवनारायण ने बताया कि प्रतिवर्ष लगभग छह हजार विद्यार्थियों का भविष्य पीजी शिक्षा शुरू न होने के कारण प्रभावित होता है. उन्होंने जिले के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे इस संघर्ष में अपनी भूमिका निभाएं और उच्च शिक्षा की राह में चल रहे लंबे इंतजार को समाप्त कराने में सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

