चैनपुर गांव में पइन में महिला डूबी, तो कृष्णानगर में युवक डूबा
प्रतिनिधि,
वारिसलीगंज.
स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के दो अधेड़ लोगों की मौत पानी में डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर गांव के छोट मुशर्रफ निवासी जितेंद्र मांझी की 35 वर्षीय पत्नी फुलवा देवी बुधवार की सुबह घर से शौच करने निकली. इस दौरान पास की पइन में पैर फिसल गया और फुलवा पानी में गिर गयी. नतीजतन, पइन में अत्यधिक पानी रहने के कारण महिला फुलवा देवी डूब गयी, जिससे महिला की मौत हो गयी. घर वापस लौटने में देर होने पर परिजन महिला की खोजबीन करने लगे. इसी दौरान किसी ग्रामीण की नजर पानी में डूबी महिला पर पड़ी. इसकी सूचना ग्रामीणों को दी गयी. ग्रामीणों ने पानी से महिला को बाहर निकाला, परंतु तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. बाद में पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया.आहर में डूबा युवक
इधर, बुधवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत दोस्त पंचायत स्थित कृष्णानगर निवासी सीताराम चौहान के 40 वर्षीय पुत्र कारण चौहान की मौत भी आहर में डूबने से हो गयी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

