विधानसभा चुनाव से पहले मगध प्रक्षेत्र में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला
प्रतिनिधि,नवादा कार्यालय
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह के निर्देश पर बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया. इसके तहत नवादा जिले के कई थानाध्यक्षों और अवर थानाध्यक्षों का स्थानांतरण अन्य जिलों में कर दिया गया है. नवादा पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया कि जितने पदाधिकारियों का तबादला नवादा से बाहर किया गया है, उतने ही पदाधिकारियों को अन्य जिलों से नवादा में भेजा गया है. सभी अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने-अपने नये पदस्थापन स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने इसे रूटीन प्रक्रिया बतायी.
किन-किन अधिकारियों का हुआ तबादला
काशीचक थानाध्यक्ष वसंत कुमार राय को गया जी
सब-इंस्पेक्टर सुविधा कुमार पासवान को नवादा से गयाशाहपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह को अरवल
धमौल थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू को गया जीरोह थानाध्यक्ष अविनाश कुमार को अरवल
रश्मि कुमारी (सीतामढ़ी से) को गया जीविनय कुमार (नेमदारगंज से) को अरवल
ललन कुमार को गयाजीअखिलेश कुमार (बुंदेलखंड से) को गया
सुजीत राम (अकबरपुर से) को औरंगाबादश्रवण राम (कादिरगंज से) को गया जी
निलेश कुमार (यातायात नवादा से) को गयासंजय कुमार को गया जी
नेहा कुमारी (साइबर नवादा से) को औरंगाबादसंतोष कुमार को अरवल
संजय कुमार को जहानाबादएसआइ पूजा कुमारी को गया जी
अंजली कुमारी को औरंगाबादरूपा कुमारी (हिसुआ से) को गया जी
रूपेश कुमार (नवादा से) को औरंगाबादअभिषेक कुमार, ज्योति शिखा और रवि रंजन मंडल (नगर थाना से) को गया जिला भेजा गया है.
पुलिस कप्तान के सामने चुनौती
नवादा एसपी अभिनव धीमान के सामने अब नये जिलों से आए अधिकारियों को थानों की जिम्मेदारी सौंपने की चुनौती होगी. खासकर इसलिए कि इस बार अवर निरीक्षक रैंक के लगभग सभी थानाध्यक्षों का एक-दूसरे जिलों में स्थानांतरण कर दिया गया है. चुनावी माहौल में कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी जिम्मेदारी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

