प्रतिनिधि, गोविंदपुर शारदीय नवरात्र के अवसर पर सोमवार को गोविंदपुर में भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसके लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों के आसपास जुटने लगी थी. पूरा माहौल धार्मिक उल्लास और भक्ति भाव से सराबोर रहा. कलश यात्रा का शुभारंभ बाजे-गाजे और ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच किया गया. इस दौरान जय माता दी के उद्घोष से इलाका गूंजायमान होता रहा. शोभायात्रा में शामिल कुंवारी कन्याओं ने अपने माथे पर कलश धारण कर नगर भ्रमण किया. श्रद्धालुओं की टोली गोविंदपुर के सकरी नदी पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि-विधान के बीच कलश में जल भरकर पंडाल तक लाया गया. इसके बाद पूजा पंडालों में वैदिक आचार्यों ने जल स्थापना के साथ दुर्गा सप्तशती पाठ की शुरुआत की. पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा-अर्चना के साथ नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ. वहीं, एजुकेशनल एंड सोशल चैरिटेबल ट्रस्ट ऑफ वरनवाल कल्याण गोविंदपुर की ओर से श्रद्धालुओं के बीच भव्य लंगर और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी. इधर, पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी रहा. इस मौके पर गोविंदपुर के मुखिया अनुज सिंह, पूजा समिति के सदस्य व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

